हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

होशियार वि॰ [फ़ा॰]

१. चतुर । समझदार । बुद्धिमान् ।

२. दक्ष । निपुण । कुशल । जैसे,—वह इस काम में बड़ा होशियार है ।

३. सचेत । सावधान । खबरदार । जैसे,—इतना खोकर अब से होशियार हो जाओ । मुहा॰—होशियार रहना = चौकसी करते रहना । किसी अनिष्ट से बचने का बराबर ध्यान रखना ।

४. जिसने होश सँभाला हो । जो अनजान बालक न हो । सयाना ।

५. चालाक । धूर्त ।