प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

होनी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ होना]

१. उत्पत्ति । पैदाइश ।

२. वह बात जो हो गई हो । हाल । वृत्तांत ।

३. होनेवाली बात या घटना । वह बात जिसका होना ध्रुव हो । वह बात जिसका होना दैवी विधान में निशिचित हो । भावी । भवितव्यता । उ॰—ह्वै रहै होनी प्रयास बिना, अनहोनी न ह्वै सकै कोटि उपाई ।—पद्माकर (शब्द॰) ।

४. हो सकनेवाली बात । वह बात जिसका होना संभव हो । मुहा॰—होनी होय सो होय = होनेवाली बात तो होगी ही, उसके लिये चिंता क्या ? उ॰—पलंटू वरिहौ नाम कौ होनी होय सो होय । लोक लाज नहीं मानिहौ तन मन लज्जा खोय ।—पलटू॰, पृ॰ ६१ ।