प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हैरान वि॰ [अ॰]

१. आश्चर्य । स्तब्ध । चकित । दंग । भौचक्का । जैसे,—(क) मैं उसे एकबारगी यहाँ देखकर हैरान हो गया । (ख) ताज की कारीगरी देख लोग हैरान हो जाते हैं । (२) श्रम, कष्ट या झंझट से व्याकुल । विकल ।

३. परेशान । व्यग्र । तंग । जैसे,—तुमने मुझे नाहक धूप में हैरान किया । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।