प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हैतुक ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसका कोई हेतु हो । जो किसी हेतु या उद्देश्य से किया जाय । सकारण । सहेतु ।

२. तर्क का विवेकमूलक । तर्क या विवेक संबंधी ।

३. अवलंबित । निर्भर ।

हैतुक ^२ संज्ञा पुं॰

१. तार्किक । तर्क करनेवाला । हेतुवादी ।

२. कुतर्की ।

३. संशयवादी । नास्तिक ।

४. मीमांसा का मत माननेवाला । मीमांसक ।

५. एक बुद्ध का नाम (को॰) ।

६. वह व्यक्ति जो धार्मिक विषयों में उदार हो [को॰] ।

७. शिव के एक गण का नाम [को॰] ।