हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हेल ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ हिलना] घनिष्ठता । मेलजोल । विशेष—यह शब्द अकेले नहीं आता, 'मेल' के साथ आता है । यौ॰—हेलमेल ।

हेल ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ हील]

१. कीचड़, गोबर इत्यादि ।

२. गोबर का खेप । जैसे,—दो हेल गोबर डाल जा ।

३. मैला । गलीज ।

४. घृणा । घिन ।