प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हेड ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] तिरस्कार । उपेक्षा । [को॰] ।

हेड ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. प्रमुख अधिकारी । ऊँचा अफसर । प्रधान या मुखिया । जैसे—हेडमास्टर । हेड कांस्टेबुल ।

२. सिर । शीर्ष ।

३. सिरनामा । खाता या मद । यौ॰—हेडटेल = सिर और दुम । किसी भी सिक्का या अन्य वस्तु का अगला और पिछला हिस्सा ।