हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हृष्टि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. हर्ष । प्रसन्नता । उ॰—मुझमें यह हार्द हृष्टि है, सुख की आँगन में सुवृष्टि है ।—साकेत, पृ॰ ३२८ ।

२. इतराना । मान । गर्व । घमंड से फूलना ।

३. ज्ञान । जानकारी । समझ (को॰) ।

४. रोएँ खड़े होना । रोमांच (को॰) ।