प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हृषीकेश संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विष्णु का एक नाम ।

२. श्रीकृष्ण ।

३. इंद्रियों का स्वामी । परमात्मा (को॰) ।

४. इंद्रियों का संचालनकर्ता । मन (को॰) ।

५. पूस का महीना ।

६. हरिद्बार के पास एक तीर्थस्थान ।