प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हृदयहीन वि॰ [सं॰]

१. कठोर हृदयवाला ।

२. क्रूर । निष्ठुर । जो सहृदय न हो । अरसिक । उ॰—हृदयहीन कह लें मलीन मैं मधु वारिधि का मुग्ध मीन । अपवर्ग व्यर्थः केवल निसर्ग, संगीत, सुरा, सुंदरी स्वर्ग ।—मधु॰, पृ॰ ३३ ।