हुसैन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनहुसैन संज्ञा पुं॰ [अ॰] मुहम्मद साहब के दामाद अली के छोटे पुत्र का नाम । विशेष—इन्होंने यजीद का शासन स्वीकार नहीं किया था और इसलिये करबला के मैदान में अपने बड़े भाई हसन के साथ मारे गए थे । ये शीया मुसलमानों के पूज्य हैं । मुहर्रम इन्हीं के शोक में मनाया जाता है ।