हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हुन संज्ञा पुं॰ [सं॰ हूण, हून (=सोने का एक सिक्का)]

१. मोहर । अशरफी । स्वर्णमुद्रा ।

२. सोना । सुवर्ण । मुहा॰—हुन बरसना=धन की बहुत अधिकता होना । उ॰—हुन बरसता था, अमन था, चैन था । था फला फूला निराला राज भी । वह समाँ हम हिंदुओं के ओज का । आँख में है घूम जाता आज भी ।—चुभते॰, पृ॰ २० । हुन बरसाना=बहुत अधिक धन लुटाना । उ॰—बेगम साहब की नजर इनायत हो जाएगी तो हुन बरसा देंगी ।—फिसाना॰, भा॰ ३, पृ॰ ३५ ।