हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हुंडा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ हुण्डा] आग के दहकने का शब्द ।

हुंडा † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] कुल्हड़ । पुरवा । हंडिकासुत ।

हुंडा ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ हुंडी]

१. वह रुपया जो किसी जाति में वर पक्ष से कन्या के पिता को ब्याह के लिये दिया जाता है ।

२. वह गल्ला जो खेत के स्वामी को खेती करनेवाला देता है ।