प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हिस्सेदार संज्ञा पुं॰ [अ॰ हिस्सह् + फ़ा॰ दार (प्रत्य॰)]

१. किसी वस्तु के किसी भाग पर अधिकार रखनेवाला । वह जिसे किसी वस्तु के कुछ अंश के भोग का अधिकार हो । वह जिसे कुछ हिस्सा मिला हो । जैसे,—इस मकान के चार हिस्सेदार हैं ।

२. किसी व्यवसाय के हानि लाभ में औरों के साथ संमिलित रहनेवाला । रोजगार में शरीक । साझेदार । जैसे,—कपंनी के हिस्सेदार, बैंक के हिस्सेदार ।

३. भागी । शरीक ।