प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हिलाना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ हिलना]

१. डुलाना । चलायमान करना । हरकत देना । जैसे,—(क) बैठे बैठे पैर हिलाना । (ख) छड़ी हिलाना ।

२. स्थान से उठाना । टालना । हटाना । जैसे,— (क) जब हम बैठ गए, तब कौन हिला सकता है । (ख) इस भारी पत्थऱ को जगह से हिलाना मुश्किल है ।

३. कँपाना । कंपित करना ।

४. नीचे ऊपर या इधर उधर डुलाना । झुलाना । जैसे,—मुगदर हिलाना, सिर हिलाना । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।

हिलाना ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ हिलगाना]

१. परिचित और अनुरक्त करना । परचाना । घनिष्ठता स्थपित करना । जैसे,—छोटे बच्चे को हिलाना । जानवरों को हिलाना ।

हिलाना ^३ क्रि॰ स॰ [देश॰] प्रवेश कराना । घुसाना । प्रविप्ट करना । पैठना । (विशेषतः पानी में) ।