हिन्दोल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनहिंदोल संज्ञा पुं॰ [सं॰ हिन्दोल]
१. हिंडोला । झूला । उ॰—न कर वेदनासुख से वंचित, बढ़ा हृदय हिंदोल ।—साकेत, पृ॰ २७० ।
२. हिंडोल नाम का राग । उ॰—इतिहासकार स्मिथ ने लिखा हे कि कुछ रूढ़िवादी हिंदू संगीतज्ञ तानसेन की भर्त्सना इसलिए करते हैं कि परंपरागत दो राग हिंदोल और मेघ इनके समय से लुप्त हो गए थे ।—अकबरी॰, पृ॰ १०५ ।
३. श्रावण के शुक्लपक्ष में दोलोत्सव जिसमें श्रीकृष्ण की मूर्ति हिंडोले में रखकर उपवनादि में उत्सवार्थ ले जाते हैं ।
४. इस प्रकार की यात्रा । भगवतयात्रा ।