प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हिंडोला संज्ञा पुं॰ [सं॰ हिन्दोल]

१. नीचे ऊपर घूमनेवाला एक चक्कर जिसमें लोगों को बेठने के लिये छोटे छोटे मंच बने रहते हैं । विशेष—विनोद या मनबहलाव के लिये लोग इसमें बैठकर नीचे ऊपर घूमते हैं । सावन के महीने में इसपर झूलने की विशेष चाल है ।

२. पालना ।

३. झूला । उ॰—अली फूल को हिंडोलो बनो फूल रही जमुना ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ ३७४ ।