प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हाहाकार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भय के कारण बहुत आदमियों के मुँह से निकला हुआ हाहा शब्द । घबराहट की चिल्लाहट । भय, दुःख या पीड़ा सूचित करनेवाली जनसमूह की पुकार । कुहराम ।

२. संघर्ष, युद्ध आदि का तीव्र कोलाहल । क्रि॰ प्र॰—करना ।—मचना ।—पड़ना ।—होना ।