हाला
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनहाला ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] मदिरा । मद्य । शराब ।
हाला पु ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ हालना]दे॰ 'हालो' । यौ॰—हालाडोला=दे॰ 'हालडोला' । 'हालाहाली' ।
- ज़लज़ला, भूकंप, पृथ्वी का कंपन अथवा विचलन
- शराब, अंगूरी शराब, ताड़ी
- हल का टैक्स, टैक्स जो हल पर लगाया जाए
- सरकारी लगान जो क़िस्तों के रूप में वुसूल किया जाए, मालगुज़ारी की क़िस्त
¤ क्रिया-विशेषण
- अभी, इसी वक़्त