प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हाथीपाँव संज्ञा पुं॰ [हिं॰ हाथी+पाँव]

१. एक रोग जिसमें टाँगें फूलकर हाथी के पैर की तरह मोटी और बेडौल हो जाती हैं । फीलपाँव ।

२. एक प्रकार का बढ़िया सफेद कत्था ।