हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हाजी ^१ संज्ञा पुं॰ [उर्दू । अ॰ शब्द 'हाज' है]

१. हज करनेवाला । तीर्थाटन के लिये मक्के मदीने जानेवाला ।

२. वह जो हज कर आया हो । (मुसल॰) ।

हाजी वि॰ [अ॰]

१. निदा या बुराई करनेवाला । निंदक ।

२. हिज्जे या अक्षरों के क्रमविन्यास को साफ साफ बोलनेवाला [को॰] ।