हाजिर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनहाजिर वि॰ [अ॰ हाजिर]
१. संमुख उपस्थित । सामने आया हुआ । मौजूद । विद्यमान । जैसे,—(क) तुम उस दिन हाजिर नहीं थे । (ख) जो कुछ मेरे पास है, हाजिर है ।
२. कोई काम करने के लिये संनद्ध । प्रस्तुत । तैयार । जैसे,— मेरे लिये जो हुक्म होगा, मैं हाजिर हूँ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—हाजिर आना = हाजिर होना । हाजिर में हुज्जत न होना = जो मौजूद हो, उसको प्रस्तुत या ग्रहण करने में किसी प्रकार की हीलाहवाली न होना ।
३. परदेशी । शरणार्थी (को॰) ।
४. जो ऊँचा हो । उच्च (भूमि) ।
५. मना करनेवाला (को॰) । यौ॰—हाजिर जामिन = अपराधी को न्यायालय में उपस्थित करने की जिम्मेदारी लेनेवाला । हाजिर जामिनी = अपराधी को न्यायालय में उपस्थित करने की जमानत । हाजिर दिमाग = (१) किसी बात की तह पहुँचकर ठीक राय देनेवाला । (२) तुरत उचित उत्तर देनेवाला । प्रत्युत्पन्नमति । हाजिरजवाब । हाजिरनाजिर, हाजिरोनाजिर = (१) ईश्वर । परमात्मा । (२) किसी स्थान पर उपस्थित और देखनेवाला । उपस्थित और द्रष्टा ।