हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हवाली संज्ञा पुं॰ [अ॰] आस पास की जगह । चारों ओर का स्थान [को॰] ।

हवाली मवाली संज्ञा पुं॰ [अ॰ हवाली + अनु॰ या अ॰ मवाली] साथी । हमराही । आसपास के यार दोस्त । उ॰—मिर्जा और साजिद और अख्तर और हवाली मवाली की एक न चली ।—सैर॰ पृ॰ ३६ ।