हवालात
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनहवालात संज्ञा पुं॰, स्त्री॰ [अ॰]
१. पहरे के भीतर रखे जाने की क्रिया या भाव । नजरबंदी ।
२. अभियुक्त की वह साधारण कैद जो मुकदमे के फैसले के पहले उसे भागने से रोकने के लिये दी जाती है । हाजत ।
३. वह मकान जिसमें ऐसे अभियुक्त रखे जाते हैं । क्रि॰ प्र॰—में देना । मुहा॰—हवालात करना = पहरे के भीतर बंद करना ।