हलवाई
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनहलवाई संज्ञा पुं॰ [अ॰ हलवा + ई (प्रत्य॰)] [स्त्री॰ हलवाइन] मिठाई बनाने और बेचनेवाला । मिठाई बनाकर या बेचकर जीविका चलानेवाला । मुहा॰—हलवाई की दूकान पर दादा का फातेहा पढ़ना = अपने पास कुछ नहीं है, इस आशय की कसम खाना । उ॰— चौधरी—माँग न लेता तो क्या करता, हलवाई की दूकान पर दादा का फातेहा पढ़ना मुझे पसंद नहीं ।—मान॰, भा॰ ५, पृ॰ १९५ ।