हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हलवा संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. एक प्रकार का मीठा भोजन या मिठाई जो मैदे या सूजी को घी में भूनकर उसे शरबत या चाशनी में पकाने से बनती है । मोहनभीग ।

२. गीली और मुलायम चीज ।

३. आसान कार्य । सरल काम । यौ॰—सोहन हलवा । मुहा॰—हलवे माँडे से काम = केवल स्वार्थ साधन से ही प्रयोजन । अपने लाभ ही से मतलब । जैसे,—तुम्हें तो अपने हलवे माँडे से काम; किसी का चाहे कुछ हो । हलवा निकल जाना = कचूमर निकल जाना । अत्यंत दुर्गति होना । हलवा निकालना = बहुत पीटना । खूब मारना । जैसे,—मारते मारते हलवा निकाल देंगे । हलवा समझना = सरल और आसान समझना ।