हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हर्ज संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. काम में रुकावट । बाधा । अड़चन । जैसे,— नौकर के न रहने बड़ा हर्ज हो रहा है ।

२. हानि । नुकसान । जैसे—इनके यहाँ रहने से आपका क्या हर्ज है । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।