हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हरकारा संज्ञा पुं॰ [फा़॰ हरकारह्]

१. चिट्ठी पत्री ले जानेवाला । सँदेसा ले जानेवाला । उ॰—हरकारा घोड़े पर सवार होते ही आँखों से ओझल हो गया ।—पीतल॰, पृ॰ ३८३ ।

२. चिट्ठी- रसाँ । डाकिया ।