हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हरकत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. गति । चाल । हिलना । डोलना ।

२. चेष्टा । कर्म । क्रिया ।

३. स्वर या स्वरबोधक चिह्व, मात्रा आदि (को॰) ।

४. बुरी चाल । बेजा कार्रवाई । दुष्ट व्यवहार । नटखटी । उ॰— (क) तुम्हारी सब हरकतें हम देख रहे हैं । (ख) यह सब उसी की हरकतें हैं (ग) नाशाइस्ता हरकत, बेजा हरकत । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।