हयात
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनहयात संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] जिंदगी । जीवन । उ॰—लाई हयात आए, कजा ले चली चले । अपनी खुशी न आए न अपनी खुशी चले ।—कविता कौ॰=,भा॰ ४, पृ॰ ४४१ । यौ॰—हीन हयात=जिंदगी भर के लिये । किसी के जीवन काल तक । जैसे,—मुआफी हीनहयात । हीन हयात में=जिंदगी में । जीते जी । जीवनकाल में ।