प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हमल संज्ञा पुं॰ [अ॰] स्त्री के पेट में बच्चे का होना । पाँव भारी होना । गर्भ । विशेष दे॰ । गर्भ' । क्रि॰ प्र॰—होना । मुहा॰—हमल गिरना=गर्भपात होना । पेट से बच्चे का पूरा हुए बिना निकल जाना । हमल गिराना=गर्भपात करना । पेट के बच्चे को बिना समय पूरा हुए निकाल देना । हमल रहना=गर्भ रहना । पेट में बच्चे की योजना होना ।

२. भार । बोझ (को॰) ।