हथली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ हाथ + ली] चरखे की मुठिया जिसे पकड़कर चरखा चलाते हैं ।
हथली पु † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ हस्त + तली या स्थली, प्रा॰ हत्थल्ली] दे॰ 'हथेली' । उ॰—हथली सोहेँ मनु पूरण चंदा । अगुरिन पाँति शोभा अरविंदा ।—कबीर सा॰, पृ॰ ९९ ।