प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हथ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ हस्त; प्रा॰ हात्थ, हथ्थ; हिं॰ हाथ] 'हाथ' का संक्षिप्त रूप जिसका व्यवहार समस्त पदों में होता है । जैसे,— हथकंडा, हथफेर, हथलेवा । उ॰—रघुनाथ श्री हथ हथे रावण, परम संता कीध पावण ।—रघु॰ रू॰, पृ॰ २२७ ।

हथ ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आघात ।

२. बध । हनन । हत्या ।

३. मौत । मृत्यु ।

४. दुखी या निराश मनुष्य [को॰] ।

हथ † ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ हस्ति, प्रा॰ हत्थि, हथ्थि, हिं॰ हाथी] 'हाथी' शब्द का संक्षिप्त रूप जो समस्त पदों में व्यवहृत किया जाता है । जैसे,—हथनाल, हथशाला आदि ।