प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हड़बड़ाना ^१ क्रि॰ अ॰ [अनु॰] जल्दी करना । उतावलापन करना । शीघ्रता के कारण कोई काम घबराहट से करना । आतुर होना । जैसे—अभी हड़बड़ाओ मत, गाड़ी आने में देर है । संयो॰ क्रि॰—जाना ।

हड़बड़ाना ^२ क्रि॰ स॰ किसी को जल्दी करने के लिये कहना । जैसे,—तुम जाकर हड़बड़ाओगे तब वह घर से चलेगा । संयो॰ क्रि॰—देना ।