प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हठीला वि॰ [सं॰ हठ + ईला (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ हठीली]

१. हठ करनेवाला । हठी । जिद्दी । उ॰—तू अजहूँ तजि मान हठीली कहौं तोहि सनुझाय ।—सूर (शब्द॰) ।

२. दृढ़प्रतिज्ञ । बात का पक्का । अपने संकल्प या वचन को पूरा करनेवाला ।

३. लड़ाई में जमा रहनेवाला । धोर । उ॰—ऐसो तोहि न बूझिए हनुमान हठीले ।—तुलसी (शब्द॰) ।