हजारोँ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनहजारोँ वि॰ [फा़॰ हजार + ओँ (प्रत्य॰)]
१. सहस्त्रों ।
२. बहुत से । अनेक । न जाने कितने । जैसे,—तुम्हारे ऐसे हजारों आते हैं । मुहा॰—हजारों घड़े पानी पड़ जाना = बहुत लज्जित होना । हजारों में = (१) बहुत से लोगों के बीच में । जैसे,—वह हजारों में एक है । (२) खुले रूप से । हजारों के समक्ष । खुल्लम खुल्ला । जैसे,—मैं हजारों में कहूँगा, मुझे डर किसका ।