हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हजारा वि॰ [फा़॰ हजा़रह्] (फूल) जिसमें हजार या बहुत अधिक पंखड़िया हों । सहस्रदल । जैसे—हजारा गेँदा ।

हजारा संज्ञा पुं॰

१. फुहारा । फौवारा ।

२. एक प्रकार की आतिश- बाजी ।

३. पौधों में पानी देने का एक प्रकार का पात्र जिसमें फौवारा लगा होता है । उ॰—शाम को चक्रधर मनोरमा के घर गए, वह बागीचे में दौड़ दौड़कर हजारे से पौधों को सींच रही थी ।—काया॰, पृ॰,७२ ।