हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हगाना † क्रि॰ स॰ [हिं॰ हगना का सक॰ रूप]

१. हगनी की क्रिया कराना । पखाना फिरने पर विवश करना । संयो॰ क्रि॰—देना ।

२. पाखाना फिरने में सहायता देना । मलत्याग कराना । जैसे,— बच्चे को हगाना । मुहा॰—हगा मारना = बहुत थका देना या किसी को परेशान करना । हगा लेना = किसी से बलात् प्राप्य वस्तु या द्रव्य वसुल करना ।