हक्का
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनहक्का ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ हक्का] वह नोट या पुरजा जो कोई गल्ले का व्यापारी किसी असामी के लगान की जमानत के रूप में जमींदार को देता है ।
हक्का † ^२ संज्ञा पुं॰ लकड़ी का एक प्रकार का आघात या प्रहार । (लखनऊ) ।
हक्का ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰] उलूक । उल्लू [को॰] ।
हक्का बक्का वि॰ [अनु॰ हक, धक] किसी ऐसी बात पर स्तंभित जिसका पहले से अनुमान तक न रहा हो अथवा जो अनहोनी या भयानक हो । सहसा निश्चेष्ट और मौन होकर मुँह ताकता हुआ । भौचक । घबराया हुआ । चित्रलिखा सा । ठक । जैसे— यह सुनते ही वह हक्का बक्का हो गया ।