प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हकदार ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ हक + फा़॰ दार]

१. वह जिसे हक हासिल हो । स्वत्व या अधिकार रखनेवाला । जैसे,—इस जायदाद के जितने हकदार हैं सब हाजिर हों ।

२. वह काश्तकार जिसका अपनी जमीन पर मौरूसी हक होता है ।

हकदार ^२ वि॰ स्वत्व या अधिकार रखनेवाला [को॰] ।