हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हंसमाला संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. हंसों की पंक्ति ।

२. एक वर्णवृत्त का नाम । इसमें क्रमशः समण, रगण और एक गुरु होता है । उ॰—सुर गौ के सहाई । जमुना तीर जाई । हरषे री गुपाला । लखिकै हंसमाला ।—छंदः॰, पृ॰ १३९ ।