प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हंतकार संज्ञा पुं॰ [सं॰ हन्तकार]

१. अतिथि या संन्यासी आदि के लिये निकाला हुआ भोजन जो पुष्कल का चौगुना अर्थात् मोर के सोलह अंडों के बराबर होना चाहिए ।

२. 'हंत' की ध्वनि । हंत शब्द (को॰) ।