हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

हँकराना क्रि॰ स॰ [हिं॰ हाँक]

१. हाँक देकर बुलाना । जोर से आवाज लगाकर किसी दूर के मनुष्य को संबोधन करना ।

२. बुलाना । पुकारना । उ॰—मोहन ग्वाल सखा हँकराए ।—सूर (शब्द॰) ।

३. पुकारने का काम दूसरे से कराना । बुलवाना । उ॰—(क) राजा सब सेवक हँकराई । भाँति भाँति की वस्तु मँगाई ।—विश्राम (शब्द॰) । (ख) राजा छरीदार हँकराई ।—कबीर मं॰, पृ॰ ५०० ।