स्वामी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनस्वामी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्वामिन्] [संज्ञा स्त्री॰ स्वामिनी]
१. वह जिसके आश्रय में जीवन निर्वाह होता हो । वह जो जीविका चलाता हो । मालिक । प्रभु । अन्नदाता । जैसे,—वे मेरे स्वामी हैं । मैं उनका नमक खाता हूँ । उनकी आज्ञा का पालन करना मेरा परम धर्म है ।
२. धर का कर्ताधर्ता । घर का प्रधान पुरुष । जैसे —वे ही इस घर के स्वामी हैं, उनकी आज्ञा के बिना कोई काम नहीं हो सकता ।
३. स्वत्वाधिकारी । मालिक । जैसे,—इस नाट्यशाला के स्वामी एक बंगाली सज्जन हैं ।
४. पति । शौहर ।
५. ईश्वर । भगवान् ।
६. राजा । नरपति ।
७. कांर्तिकेय ।
८. साधु, संन्यासी और धर्माचार्यों की उपाधि । जैसे,—स्वामी शंकराचार्य स्वामी दयानंद, तैलंग स्वामी, श्रीधर स्वामी ।
९. सेना का नायक ।
१०. शिव ।
११. विष्ण ।
१२. गरुड़ ।
१३. वात्स्यायन मुनि का एक नाम ।
१४. गत उत्सर्पिणी के ११वें अर्हत् का नाम ।
१५. गुरु । आचार्य (को॰) ।
१६. देवता का विग्रह । देवमूर्ति (को॰) ।
१७. मंदिर । देवालय (को॰) ।
स्वामी ^२ वि॰ जिसे स्वत्वाधिकार हो । स्वत्वप्राप्त [को॰] ।