स्वाधीन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनस्वाधीन ^१ वि॰ [सं॰]
१. जो अपने सिवा और किसी के अधीन न हो । स्वतंत्र । आजाद । खुदमुख्तार ।
२. किसी का बंधन न माननेवाला । अपने इच्छानुसार चलनेवाला । मनमाना काम करनेवाला । निरंकुश । अबाध्य । जैसे,—(क) वह लड़का आजकल स्वाधीन हो, किसी की बात नहीं सुनता । (ख) उसका पति क्या मरा, वह बिलकुल स्वाधीन हो गई ।
३. जो अपने अधीन या वश में हो । स्ववश (को॰) ।
स्वाधीन ^२ संज्ञा पुं॰ समर्पण । हवाला । सपुर्द । जैसे,—अंत में लाचार होकर
१९. जून को तीसरे पहर अपने को नवाब के स्वाधीन कर दिया ।—द्विवेदी (शब्द॰) ।