स्वांग ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्वाङ्ग] अपना शरीर । अपना अंग । यौ॰—स्वांगभंग=अपनी देह में चोट लगना या अपना अंगमंग होना । स्वांगशीत=जिसके अंग ठंढे हों ।
स्वांग ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सु या स्व+अङ्ग] दे॰ 'स्वाँग' ।