स्वर्गीय
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनस्वर्गीय वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ स्वर्गीया]
१. स्वर्ग संबंधी । स्वर्ग का । जैसे,—मुझे एकांतवास में स्वर्गीय सुख प्राप्त होता है ।
२. जिसका स्वर्गवास हो गया हो । जो मर गया हो । जैसे,— स्वर्गीय भारतेंदु जी । उ॰—श्रीमान् स्मृतिमंदिर बनवाकर स्वर्गीया महारानी विक्टोरिया का ऐसा स्मारक बनवा देंगे ।—शिवशंभु (शब्द॰) ।
३. अलौकिक (को॰) ।