प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

स्वर् संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. स्वर्ग ।

२. परलोक ।

३. आकाश । अंत- रिक्ष ।

४. तीन महाव्याहृतियों में एक । तृतीय महाव्याहृति (को॰) ।

५. सूर्य के ऊपर और ध्रुव के मध्य का स्थान । सूर्य तथा ध्रुव का मध्यवर्ती क्षेत्र (को॰) ।

६. दीप्ति । प्रोज्वलता । कांति । प्रकाश (को॰) ।

७. जल । सलिल (को॰) ।