स्वयं
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनस्वयं अव्य॰ [सं॰ स्वयम्]
१. खुद । आप । उ॰—(क) मैं स्वयं तुम्हारे साथ चलकर देखूँगा कि इस पहली परीक्षा में कैसे उतरते हो ।—अयोध्या॰ (शब्द॰) । (ख) आप स्वयं अपनी कृपा से सब जीवों में प्रकाशित हूजिए ।—दयानंद (शब्द॰) ।
२. आपसे आप । अपने ही से । खुद बखुद । जैसे,—आपके सब काम तो स्वयं ही हो जाते हैं ।