प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

स्वधा ^१ अव्य॰ [सं॰] एक शब्द या मंत्र जिसका उच्चारण देवताओं या पितरों को हवि देने के समय किया जाता है । विशेष—मनु के अनुसार श्राद्ध के उपरांत स्वधा का उच्चारण श्राद्धकर्ता के लिये बड़ा आशीर्वाद है ।

स्वधा ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. पितरों को दिया जानेवाला अन्न या भोजन । पितृ अन्न । उ॰—मेरे पीछे पिंड का लोप देख मेरे पुरखे स्वधा इकट्ठी करने में लगे हुए, श्राद्ध में इच्छापूर्वक भोजन नहीं करते ।—लक्ष्मण (शब्द॰) ।

२. दक्ष की एक कन्या जो पितरों की पत्नी कही गई है ।

३. अपनी प्रकृति या स्वभाव । अपनी इच्छा या रुचि (को॰) ।

४. अन्न या आहुति (को॰) ।

५. पितरों को दी जानेवाली आहुति या हवि (को॰) ।

६. अपना अंश या भाग (को॰) ।

७. श्राद्ध । मृतककर्म (को॰) ।

८. सांसारिक भ्रम । माया (को॰) ।