स्वतंत्रता
संज्ञा
स्त्री.
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : freedom en:freedom
- फ्रांसीसी : liberté स्त्री. fr:liberté
- गुजराती : gu:
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
स्वतंत्रता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ स्वतन्त्रता]
१. स्वतंत्र होने का भाव । स्वाधीनता । आजादी । उ॰—हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती, स्वयंप्रभा समुज्जवला स्वतंत्रता पुकारती ।— झरना, पृ॰ १ ।
२. मौलिकता । निजता (को॰) ।
३. कामाचार । स्वेच्छाचारिता । स्वच्छंदता (को॰) ।
स्वतंत्रता संग्राम संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्वतन्त्रता संग्राम] वह लड़ाई या संघर्ष जो देश से किसी अन्य देश के अधिकार या शासन को हटाने के लिये किया जाय ।
यह भी देखिए
- स्वतंत्रता (विकिपीडिया)